National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत कांग्रेस के इन नेताओं का भी नाम

National Herald Case: ईडी ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट दाखिल की है.

National Herald Case ED Action: ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में सैम पित्रोदा का भी नाम शामिल है. ईडी ने रॉउज एवन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. कोर्ट ने इस मामले में आरोपों पर संज्ञान लेने की सुनवाई की तारीख 25 अप्रैल तय की है.

सोनिया-राहुल समेत कांग्रेस के इन नेताओं का नाम शामिल

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजन शिकायत (प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट) दाखिल की है. इस चार्जशीट में सुमन दुबे और अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं.

यह पहली बार है जब कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ किसी मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. यह चार्जशीट कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा से हरियाणा में एक रियल एस्टेट डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर जांच एजेंसी की ओर से पूछताछ के कुछ घंटों बाद दाखिल की गई.

इन शहरों में ईडी ने की कार्रवाई

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने AJL यानी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और यंग इंडिया की अभी तक करीब 751.9 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी जब्त की है. आरोप है कि करोड़ों की कीमत की ये प्रॉपर्टी अपराध से अर्जित आय से खरीदी गई थी. ईडी ने PMLA के तहत जब्ती की ये कार्रवाई दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की है.

कांग्रेस नेतृत्व चुप नहीं रहेगा- जयराम रमेश

कांग्रेस ने इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया है. कांग्रेस महसचिव जयराम रमेश ने कहा, “नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा पहने हुए राज्य प्रायोजित अपराध है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. सत्यमेव जयते.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *